वैश्य घटक- वैश्य समाज के सभी घटकों के बारे में जानिए

हम सभी कमलापुरी वैश्य हैं। कमलापुरी बनिया के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कि बनिया समाज में कितने प्रकार के बनिया हैं। कमलापुरी, रौनियार, तैलिक, साहू, अग्रवाल, परवाल ना जाने क्या-क्या। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से वैश्य समाज के बारे में जुटाई गई जानकारी के अनुसार

वैश्य समाज के कुल 376 घटक हैं। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से जारी चार्ट में सभी 374 वैश्य घटक की सूची है। आप भी देख लीजिए-



यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। कमलापुरी परिवार का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी सदस्यों को एक मंच उपलब्ध कराना है। आप यहां वैश्य समाज से जुड़ी खबरों और गतिविधियों को यहां साझा कर सकते हैं। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भी शेयर कर सकते हैं। वैश्य समाज के लिए हो रहे कार्यों का भी जिक्र यहां कर सकते हैं। आप यहां वैश्य समाज से संबंधित जो कुछ लिखना चाहे लिख सकते हैं। अपनी रचनात्मकता का यहां सही इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो यहां शेयर करें या फिर मुझे guptahitendra @ gmail.com या kamlapuriparivar @ gmail.com पर भेजें।

2 comments:

  1. Apne isme sonwal sihare samaj ko chhod Diya he ye bhi bundelkhand me rahne wale vaishya he

    ReplyDelete
  2. गोलवारा का क्या इतिहास है ? कहा से आये

    ReplyDelete