अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा कार्यसमिति की बैठक शिवहर में संपन्न

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा कार्यसमिति की बैठक रविवार, 22 जनवरी को शिवहर में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद गुप्ता ने की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवजी प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री शैलेंद्र चंद्र कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गुप्ता, बंगाल के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, कर्नाटक के अध्यक्ष रिपन कुमार गुप्ता सहित विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी मौजूद थे।

क्या तरुण गुप्ता हैं अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के अध्यक्ष???

कमलापुरी परिवार के ज्यादातर लोगों को पता है कि अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के अध्यक्ष जयराम गुप्ता जी हैं। केवटी, दरभंगा महाधिवेशन में जयराम गुप्ता जी बहुमत से चुनाव जीते थे। साल 2015 के बाद से वे ही कमलापुरी के अध्यक्ष हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले कई साल से तरुण गुप्ता जी भी अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं।

बैरगनिया में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर अर्पिता ने CA में परचम लहराया।

CA के लिए अपने समाज में एक मिथ्या हैं कि बेहद कठिन परिश्रम और काफी समय गुजर जाने पर ही बहुत कम छात्र सफल होते हैं।लेकिन अर्पिता ने अपनी दिन-रात की कठिन परिश्रम के बदौलत एक निश्चित समय सीमा के भीतर CA का मुकाम हासिल कर लिया हैं।

महाधिवेशन चुनाव से पहले संगठन के लिए सुझाव- राजकुमार गुप्ता

मजबूत संगठन के लिए ग्रामीण, जिला एवं प्रादेशिक इकाइयों के समुच्चय को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त महासभा के रूप में खड़ा करना होगा, तभी सभी की सहभागिता होगी और महासभा संपूर्ण समाज का नेतृत्व कर सकता है। ग्रामीण, जिला और प्रादेशिक स्तर पर कमलापुरी जनसंख्या का डेटा तैयार कर रजिस्टर बनाना होगा।

कमलापुरी समाज कहलगांव के इस शुभ कार्य में सहभागी बन पुण्य के भागी बनें

कमलापुरी समाज के लिए एक अच्छी खबर है। कमलापुरी वैश्य समाज की ओर से कहलगांव में एक भव्य और विशाल विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कहलगांव में वैश्य बनिया का यह विवाह भवन 5657 वर्गफीट में बन रहा है। जहां पर इस विवाह भवन का निर्माण चल रहा है, वह कहलगांव का एक प्रमुख स्थान है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग NH-80 के ठीक किनारे है। भवन के एक तरफ हाइवे और दूसरी तरफ रेलवे लाईन है। पार्किग के लिए भी

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा महाधिवेशन से पहले 18 सुझाव

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा को लेकर आजकल विभिन्न मंचों पर लोगों की सक्रियता देखने को मिल रही हैं। लोग कमलापुरी समाज की बेहतरी के लिए अपनी राय प्रकट करने लगे हैं। समाज से जुड़े तकरीबन सभी लोग चाहते है कि कमलापुरी परिवार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो। लेकिन महासभा के वर्तमान पदाधिकारियों की ओर से ना तो किसी उपलब्धियों को बताया जाता है ना किसी खास काम के बारे में बताया जाता है।

राजेश गुप्ता फिर बने अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

श्री राजेश गुप्ता कमलापुरी (भगवती परिवार) एक बार फिर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। रविवार, 25 दिसंबर को लखनऊ में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता (भगवती परिवार) कानपुर को फिर से सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। राजेश कमलापुरी के नाम का प्रस्ताव महेश गुप्ता कमलापुरी ने किया। इसका अनुमोदन

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी

कमलापुरी समाज के वे मेधावी छात्र जिन्हें अपनी गरीबी के कारण पढ़ाई में दिक्कत आ रही है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से छात्रवृत्ति देने की योजना एक बार फिर से शुरू हो रही है।

कमलापुरी समाज ने किया सिन्धु गुप्ता का सम्मान

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया की सभापति (मेयर) बनने के बाद से ही सिंधु गुप्ता जी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से भी सिंधु गुप्ता जी को बधाई दी गई है। कमलापुरी समाज का नाम रौशन करने पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से भी सिंधु गुप्ता को सम्मानित किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल और फूल-माला देकर सम्मानित किया।

कमलापुरी समाज के लिए गर्व की बात, सिंधु गुप्ता बनीं बैरगनिया की मेयर

कमलापुरी समाज की सिंधु गुप्ता बैरगनिया की मेयर बन गई हैं। सीतामढ़ी के बैरगनिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद यानी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में सिंधु गुप्ता 5910 वोट हासिल कर जीत दर्ज की हैं। उनके प्रतिद्वंदी मधु कुमारी को 3381, बसीर अंसारी को 3049, धर्मवीर को 2877 और जमीरी लाल साह को 2849 वोट हासिल हुए। बैरगनिया नगर परिषद चुनाव में उप मुख्य पार्षद पद पर धीरज कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं।

अरुण गुप्ता जी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

बिहार में मधुबनी जिला के राजनगर निवासी अरुण कुमार गुप्ता जी को शादी की 25वीं सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। भगवान महादेव और मां गौरी की कृपा आप दोनों पर हमेशा बनी रहे, कमलापुरी परिवार की ओर से यही कामना है।

विनोद कमलापुरी को जन्मदिन और सालगिरह की शुभकामनाएं... आप भी दीजिए बधाई

अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के सदस्य और पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कमलापुरी जी का आज,13 फरवरी को जन्मदिन है। समाजसेवी विनोद जी आज 61 साल के हो गए हैं। झारखंड के गढ़वा निवासी विनोद कमलापुरी जी की आज श्रीमति रश्मि कमलापुरी जी के साथ शादी की सालगिरह भी है। इन्होंने वैवाहिक जीवन के 34 साल पूरे कर लिए हैं।

कमलापुरी परिवार के लिए गर्व की बात- डॉ दीनानाथ साह बने संस्कृत विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रथम

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है कि डॉ दीनानाथ साह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रथम बनाए गए हैं। संस्कृत के प्रकांड विद्वान डॉ साह ने गुरुवार, 10 फरवरी को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव प्रथम का कार्यभार संभाला।

श्रीयंश राज को जन्मदिन की बधाई... आप भी दीजिए शुभकामनाएं

श्री अनिल कुमार गुप्ता और श्रीमति सीमा गुप्ता के सुपुत्र श्रीयंश राज जी का आज जन्मदिन है। पूर्वी चंपारण के पताही निवासी स्वर्गीय जय नारायण प्रसाद और श्रीमति रीता गुप्ता जी के 12 साल के पोते श्रीयंश राज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

शिवहर में दी गई स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि

बिहार के शिवहर में शुक्रवार 11 फरवरी को भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्षा रानी गुप्ता ने की।

गढ़वा के अभिमन्यु प्रसाद उर्फ मन्नू कमलापुरी का निधन

गढ़वा के कमलापुरी मोहल्ला निवासी अभिमन्यु प्रसाद उर्फ मन्नू कमलापुरी का गुरुवार की रात वाराणसी से इलाज कराकर लौटने के क्रम में निधन हो गया। 52 साल के अभिमन्यु कमलापुरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। तबियत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया था। निधन की खबर सुनकर पूरे कमलापुरी समाज में शोक की लहर छा गई।

कमलापुरी समाज की रिया बनीं न्यूज एंकर

कमलापुरी वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है कि परिवार की एक बेटी एक न्यूज चैनल में एंकर बन गई हैं। छत्तीसगढ़ में मैनपाट सीतापुर की रिया कमलापुरी विलासपुर के ग्रैंड न्यूज में न्यूज एंकर बनी हैं।

तिरंगा झंडा- संध्या प्रकाश

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 🇮🇳 जय हिंद! 🇮🇳  

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमलापुरी परिवार की संध्या प्रकाश जी की एक कविता यहां प्रकाशित कर रहे हैं। पढ़िए और आप भी कविता-कहानी लिख कर भेजिए-

कमलापुरी वैश्य परिवार पंचायत कमिटी केतार प्रथम स्थापना दिवस सम्पन्न

झारखंड में गढ़वा के केतार में 24 जनवरी को कमलापुरी वैश्य परिवार पंचायत कमिटी केतार का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह के शुरुआत में कमिटी के संरक्षक श्री मिथलेश प्रसाद और श्री रामाश्रय प्रसाद जी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्री गणेश प्रसाद और श्री प्रेम कुमार गुप्ता ने अखंड दीप प्रज्वलित किया।

कुटुम्ब एप कमलापुरी वैश्य समाज बैठक 23 जनवरी

कुटुम्ब एप कमलापुरी वैश्य समाज के सदस्यों की एक जूम बैठक 23 जनवरी 2022 को हुई। इस जूम मीटिंग की अध्यक्षता डॉ दीनानाथ साह आचार्य ने की। जमशेदपुर के संजय कुमार गुप्ता ने बैठक का संचालन किया।

कुटुम्ब एप ग्रुप कमलापुरी बंधुओं की जूम मीटिंग

कुटुम्ब एप ग्रुप कमलापुरी बंधुओं की रविवार, 16 जनवरी को जूम पर एक मीटिंग हुई। बैठक में कमलापुरी वैश्य में एकता, संगठन एवं शैक्षणिक व्यवस्था पर चर्चा की गई।

कमलापुरी कुटुम्ब परिवार की जूम मीटिंग

रविवार 9 जनवरी को कमलपुरी कुटुम्ब परिवार की जूम मीटिंग हुई। बैठक का सारा श्रेय पताही निवासी श्री अनिल गुप्ता जी को जाता है। श्री अनिल गुप्ता ने बैठक का संचालन भी किया। हालांकि पहली बैठक होने के कारण तकनीकी रूप से कुछ दिक्कत आई, लेकिन इसमें भाग लेने वाले सभी सदस्यों का उत्साह देखने लायक था। सभी लोग बैठक को लेकर काफी उत्साहित थे।

वैश्य घटक- वैश्य समाज के सभी घटकों के बारे में जानिए

हम सभी कमलापुरी वैश्य हैं। कमलापुरी बनिया के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कि बनिया समाज में कितने प्रकार के बनिया हैं। कमलापुरी, रौनियार, तैलिक, साहू, अग्रवाल, परवाल ना जाने क्या-क्या। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से वैश्य समाज के बारे में जुटाई गई जानकारी के अनुसार

श्रद्धांजलि: बाबूजी श्री धर्मनाथ प्रसाद जी (1936-2021)

कस्बाई जिंदगी का एक ऐसा निरक्षर  इंसान जिसने समाज के हर पहलू को स्पर्श कर एक ऐसा सामाजिक ताना-बाना तैयार किया जिसकी बुनियाद सात दशकों तक कायम रही। सुबह-सबेरे अपनी-अपनी समस्याओं और मजबूरियों को लेकर दरवाजे पर दस्तक देते लोगों के साथ बाबूजी अक्सर बनियान और अंडरवियर में हीं घर से रुखसत हो जाते।

'संगठन क्या है' संगठन में रहना क्यों जरूरी है?

एक आदमी था, जो हमेशा अपने  संगठन में सक्रिय रहता था। उसको सभी जानते थे, बड़ा मान-सम्मान मिलता था। अचानक किसी कारणवश वह निष्क्रिय रहने लगा। मिलना-जुलना बंद कर दिया और संगठन से दूर हो गया।

'कमलापुरी परिवार' से आप भी जुड़िए... कुछ लिख कर भेजिए...

मैं हितेन्द्र गुप्ता, दरभंगा (मिथिला-बिहार) से हूं और वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में रहता हूं। घूमने-फिरने के साथ नई-नई किताबें पढ़ना, संगीत सुनना और फिल्में देखना पसंद है।

कानपुर में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 26 दिसंबर, 2021 को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की प्रांन्तीय कार्यसमिति की बैठक हुई। कानपुर में किदवई नगर इलाके के भगवती गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता भगवती परिवार ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री रामदीन गुप्ता ने किया।

कानपुर प्रांतीय कार्यसमिति बैठक के लिए आमंत्रण

कानपुर प्रांतीय कार्यसमिति बैठक के लिए निमंत्रण संदेश-

कमलापुरी वैश्य- उत्पति और इतिहास

भारतीय वैश्यों का उपवर्ग #कमलापुरी_वैश्य उस प्राचीन वर्ग की सन्तान है। जो कश्मीर स्थित कमलापुर स्थान के मूल निवासी थे। कमलापुर कश्मीर में 8वीं शताब्दी काल में एक समृद्ध नगर था। इसका वर्णन 12वीं शताब्दी में चित्रित कश्मीर के महाकवि कल्हण के प्रख्यात संस्कृत इतिहास ग्रन्थ राजतरंगिनी में हैं। कमलापुरी के मूल निवासी होने के कारण यह वैश्य उपवर्ग कमलापुरी के नाम से जाना जाता है।

परिवार के लिए गर्व की बात, शिक्षाविद सूर्य नारायण गुप्ता हुए सम्मानित

गुप्ता परिवार के लिए गर्व की बात है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए शिशु शिक्षा सदन के प्रधानाचार्य सूर्य नारायण गुप्ता को सम्मानित किया गया है। मीडिया में आई खबर के अनुसार पटना के एक होटल सभागार में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले अमलन बुक्स एंड स्टेशनरी की ओर से आयोजित

कमलापुरी समाज वैवाहिक नियोजन योजना का कार्य-विधान

कमलापुरी वैश्य समाज में विवाह संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए महासभा की ओर से कमलापुरी समाज वैवाहिक नियोजन योजना बनाई गई है। इस वैवाहिक नियोजन योजना का उद्देश्य कमलापुरी परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों की सूची तैयार करना और इच्छुक अभिभावकों को इसकी जानकारी प्रदान है। इसके साथ ही विवाह पूर्व या बाद के परिवादों को शांतिपूर्वक निपटारा करना है। आइए जानते हैं इसमें और क्या-क्या है-

कमलापुरी समाज कल्याण योजना का कार्य-विधान

कमलापुरी वैश्य समाज के सदस्यों के लिए कमलापुरी समाज कल्याण योजना बनाई गई है। इस कल्याण योजना का उद्देश्य कमलापुरी समाज के गरीब, कमजोर और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या है-

कमलापुरी पत्रिका योजना का कार्य-विधान

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के सिद्धांतो, नीतियों और योजनाओं के  साथ जाति के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए कमलापुरी पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है।

जानिए अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 'संविधान' में क्या-क्या है

हर देश, राज्य या संस्था को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं। आमतौर पर उसे संविधान कहते हैं। इससे उस संस्था के चरित्र के बारे में पता चलता है। संविधान में जो मानक तय किए जाते हैं, उसी के अनुसार संस्था चलाए जाते हैं। उसका पालन जरूरी होता है। तय मानक का पालन नहीं होने पर हम कहते हैं कि फलां काम असंवैधानिक है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा संस्था को चलाने के लिए भी एक संविधान बनाया गया है।

कमलापुरी वैश्य महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राजनगर की कुछ तस्वीरें

राजनगर में 19 दिसंबर को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। देखिए बैठक की कुछ तस्वीरें-

राजनगर में वैश्य महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बिहार में मधुबनी जिला के राजनगर में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। रविवार, 19 दिसंबर को राजनगर के अरविंद पैलेस में हुई इस बैठक में कमलापुरी समाज कल्याण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। राजनगर कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और नेपाल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

कमलापुरी परिवार में स्वागत

वैश्य समाज के सभी सदस्यों का इस कमलापुरी परिवार में स्वागत है। यह वेबसाइट अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। कमलापुरी परिवार का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी सदस्यों को एक मंच उपलब्ध कराना है। आप यहां वैश्य समाज से जुड़ी खबरों और गतिविधियों को यहां साझा कर सकते हैं। यदि आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो यहां शेयर करें या फिर मुझे