महासभा की सातवीं बैठक पर कविता- बिनय कुमार गुप्ता

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की सातवीं बैठक को लेकर हुई चर्चा पर बिनय कुमार गुप्ता की कविता-


कभी बात ज्ञान की करते नहीं,
और खुद को पंडित कहते हैं।

उड़ते पेड़ खजूर से,
कौवे को बाज समझते हैं।

जन कमला की बात करेंगे,
लाख पंद्रह और बारह करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने जो नहीं कहा,
जोरों से माइक पकड़ते हैं।

विधान सभा और लोक सभा,
सब को एक समझते हैं।

कभी बात ज्ञान की करते नहीं,
और खुद को कमला पंडित कहते हैं।


 

यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com कमलापुरी परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भेज सकते हैं। आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो लिख कर फोटो के साथ मुझे guptahitendra @ gmail. com पर भेज दें। यहां नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट/ विचार / सलाह जरूर लिखें

No comments:

Post a Comment