कमलापुरी समाज की रिया बनीं न्यूज एंकर

कमलापुरी वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है कि परिवार की एक बेटी एक न्यूज चैनल में एंकर बन गई हैं। छत्तीसगढ़ में मैनपाट सीतापुर की रिया कमलापुरी विलासपुर के ग्रैंड न्यूज में न्यूज एंकर बनी हैं।

रिया ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया है। न्यूज एंकर बनने पर रिया को देश भर के स्वजातीय बंधुओं की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। समाज के लोग उन्हें आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

रिया प्रोफेसर श्री राम बिहारी गुप्ता जी की पुत्री हैं। श्री राम बिहारी गुप्ता जी छत्तीससगढ़ में कमलापुरी वैश्य समाज के पूर्व प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। अपनी बिटिया को मिल रहे सम्मान, स्नेह से वे काफी खुश होने के साथ भावुक भी हैं। उन्होंने बिटिया को मिल रहे आशीर्वाद के लिए सभी को आभार जताया है।

यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। कमलापुरी परिवार का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी सदस्यों को एक मंच उपलब्ध कराना है। आप यहां वैश्य समाज से जुड़ी खबरों और गतिविधियों को यहां साझा कर सकते हैं। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भेज सकते हैं। वैश्य समाज के लिए हो रहे कार्यों पर भी खबर लिखकर भेज सकते हैं। आप यहां वैश्य समाज से संबंधित जो कुछ लिखना चाहे लिख सकते हैं। यदि आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो लिख कर फोटो के साथ मुझे guptahitendra @ gmail.com या kamlapuriparivar @ gmail.com पर भेज दीजिए। यहां नीचे अपना कमेंट/ विचार भी जरूर लिखें


2 comments:

  1. निःसन्देह यह हम कमलसपुरी बंधुओं के लिए गर्व की बात है । कमलापुरी की बेटी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  2. CONGRATULATIONS...

    ReplyDelete