बिहार के शिवहर में शुक्रवार 11 फरवरी को भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्षा रानी गुप्ता ने की।
रानी गुप्ता जी के निवास स्थान शिवहर नगर परिषद, वार्ड नं 13 पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में समाज से जुड़े लोगों के अलावा कई समाजसेवी और प्रबुद्ध जन शामिल हुए। श्रद्धांजलि देने वालों में रानी गुप्ता, दुर्गा कुमारी, मंजुली शर्मा, मोहन फतहपुरी, राम किशोर साह, अजबलाल चौधरी, मुकुंद जी, आदित्य जी और राजेंद्र जी शामिल हैं।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर लता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। उनके गाए गीत प्रस्तुत किए गए एवं काव्यांजलि भी दी गई।यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। कमलापुरी परिवार का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी सदस्यों को एक मंच उपलब्ध कराना है। आप यहां वैश्य समाज से जुड़ी खबरों और गतिविधियों को यहां साझा कर सकते हैं। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भेज सकते हैं। वैश्य समाज के लिए हो रहे कार्यों पर भी खबर लिखकर भेज सकते हैं। आप यहां वैश्य समाज से संबंधित जो कुछ लिखना चाहे लिख सकते हैं। यदि आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो लिख कर फोटो के साथ मुझे guptahitendra @ gmail. com या kamlapuriparivar @ gmail. com पर भेज दीजिए। यहां नीचे अपना कमेंट/ विचार भी जरूर लिखें
Happy birthday sriyash
ReplyDelete