महाधिवेशन की सफलता के लिए तैयारी ने पकड़ी जोर, देखिए तस्वीरें

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन 6,7 और 8 जनवरी को वीरपुर में होने जा रहा है। बिहार में सुपौल जिला के वीरपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन में कमलापुरी समाज से जुड़े देशभर के प्रमुख लोग शामिल होंगे। इसमें महासभा के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


महाधिवेशन की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस दौरान कार्यसमिति और केंद्रीय परिषद से जुड़े लोग कमलापुरी समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। चुनाव में आम लोगों की ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए महाधिवेशन की बैठक के दौरान संविधान में संशोधन की भी उम्मीद की जा रही है।

उम्मीद है कि बैठक में कमलापुरी समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी को बढ़ाने के मुद्दे के साथ आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को मदद प्रदान करने, शादी-विवाह से संबंधित अड़चनों को दूर करने पर भी चर्चा हो सकती है। कमलापुरी समाज के लोगों के बीच आपसी मेलजोल और संपर्क बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। बैठक में आम लोगों के लिए बहस का एक प्रमुख मुद्दा आरक्षण भी रहेगा।

महाधिवेशन में भले ही अभी कुछ दिन बाकी है, लेकिन तैयारी जोर-शोर से जारी है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश अघ्यक्ष पवन कुमार गुप्ता वीरपुर के लोगों के साथ महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। पवन गुप्ता जी अपनी टीम के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं। लोगों को महाधिवेशन में आने के लिए न्योता दे रहे हैं।

महाधिवेशन की सफलता के लिए पवन गुप्ता जी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद गुप्ता जी के साथ गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। इस कार्य में उन्हें केंद्रीय परिषद के सीनियर सदस्य रघुवीर प्रसाद गुप्ता जी का मार्गदर्शन मिल रहा है। हर जगह इन लोगों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जा रहा है और लोग महाधिवेशन के लिए दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं।

आइए देखते हैं स्वजातीय बंधुओं के बीच जारी जनसंपर्क के दौरान की कुछ तस्वीरें-

महथौर, बासोपट्टी, मधुबनी

महथौर, बासोपट्टी, मधुबनी

महथौर, बासोपट्टी, मधुबनी

बैरगनिया

बैरगनिया

बड़हरा, अंधराठाड़ी

बड़हरा, अंधराठाड़ी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

दुल्लीपट्टी, जयनगर, मधुबनी

केवटी, दरभंगा

केवटी, दरभंगा

लौकही

लौकही

लौकही

लौकही

लौकही

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

मरुकिया, खजौली, मधुबनी

पस्टन, मधुबनी

पस्टन, मधुबनी

शिवहर

उमगांव, मधुबनी


अब देखिए महाधिवेशन से संबंधित कार्यक्रम का पूरा विवरण-



यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com कमलापुरी परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भेज सकते हैं। आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो लिख कर फोटो के साथ मुझे guptahitendra @ gmail. com पर भेज दें। यहां नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट/ विचार / सलाह जरूर लिखें 

धन्यवाद- हितेन्द्र गुप्ता 







2 comments:

  1. Shambhu Nath Gupta Advocate29 December 2023 at 19:12

    Prsaney pryas Jai ma kamala

    ReplyDelete
  2. Muh dekhi baat

    ReplyDelete