कमलापुरी समाज ने किया सिन्धु गुप्ता का सम्मान

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया की सभापति (मेयर) बनने के बाद से ही सिंधु गुप्ता जी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से भी सिंधु गुप्ता जी को बधाई दी गई है। कमलापुरी समाज का नाम रौशन करने पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से भी सिंधु गुप्ता को सम्मानित किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल और फूल-माला देकर सम्मानित किया।

उस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता के साथ राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रानी गुप्ता, रामरेखा गुप्ता, किशुन देव गुप्ता, राजन गुप्ता, अशोक गुप्ता, दीपक गुप्ता, भास्कर रवि, दिनेश गुप्ता और अशोक चंद्रवंशी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। देखिए तस्वीरें- 








यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com कमलापुरी परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भेज सकते हैं। आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो लिख कर फोटो के साथ मुझे guptahitendra @ gmail. com या kamlapuriparivar @ gmail. com पर भेज दें। यहां नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट/ विचार / सलाह जरूर लिखें

2 comments:

  1. Congratulations

    ReplyDelete
  2. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं🙏
    जय कमला तय कमला

    ReplyDelete