कमलापुरी कुटुम्ब परिवार की जूम मीटिंग

रविवार 9 जनवरी को कमलपुरी कुटुम्ब परिवार की जूम मीटिंग हुई। बैठक का सारा श्रेय पताही निवासी श्री अनिल गुप्ता जी को जाता है। श्री अनिल गुप्ता ने बैठक का संचालन भी किया। हालांकि पहली बैठक होने के कारण तकनीकी रूप से कुछ दिक्कत आई, लेकिन इसमें भाग लेने वाले सभी सदस्यों का उत्साह देखने लायक था। सभी लोग बैठक को लेकर काफी उत्साहित थे।



बैठक में कमलापुरी परिवार के बारे में और अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के बारे में चर्चा हुई। श्री अनिल कमलापुरी गुप्ता जी के नेतृत्व में कुटुम्ब एप पर लोगों के एकजुट करने के प्रयास की सराहना की गई। इसमें लोगों की भागीदारी बढ़ाने और इसी तरह की बैठक बीच-बीच में करते रहने पर सहमति बनी।


बैठक में डॉ. दीनानाथ साह ने इकाई स्तर से जिला स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नीचे से शुरूआत कर हम संगठन को मजबूत कर सकते हैं। डॉ. दीनानाथ साह ने राजनगर में हुई बैठक के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। बैठक में श्री विनोद कमलापुरी ने भी अपने सकारात्मक विचार प्रस्तुत किए।


इस जूम बैठक में कमलापुरी वैश्य परिवार के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बैठक में कहा गया कि स्वजातीय बच्चों के लिए स्थानीय एवं जिला स्तर पर निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाए।


बैठक में भाग लेने वालो में श्री अनिल कमलापुरी गुप्ता जी के अलावा डॉ. दीनानाथ साह, री विनोद कमलापुरी, श्री हितेंद्र गुप्ता, श्री संजय गुप्ता, श्री बबलू गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री दीपक गुप्ता, श्री उपेन्द्र प्रसाद, श्री सनोज कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री मुकेश कमलापुरी गुप्ता शामिल थे।  
 


यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। कमलापुरी परिवार का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी सदस्यों को एक मंच उपलब्ध कराना है। आप यहां वैश्य समाज से जुड़ी खबरों और गतिविधियों को यहां साझा कर सकते हैं। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भी शेयर कर सकते हैं। वैश्य समाज के लिए हो रहे कार्यों का भी जिक्र यहां कर सकते हैं। आप यहां वैश्य समाज से संबंधित जो कुछ लिखना चाहे लिख सकते हैं। अपनी रचनात्मकता का यहां सही इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो यहां शेयर करें या फिर मुझे guptahitendra @ gmail.com या kamlapuriparivar @ gmail.com पर भेजें।

No comments:

Post a Comment