राजेश गुप्ता जी को फिर से अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। महेश गुप्ता कमलापुरी ने समस्त कमलापुरी वैश्य समाज के तरफ से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि आपके नेतृत्व में कमलापुरी वैश्य परिवार समाज आगे बढ़ेगा और समाज विकास का नया आयाम लिखेगा। देखिए तस्वीरें-
हालांकि उनके निर्वाचन को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। परिवार के ज्ञान कमलापुरी जी का कहना है कि "बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष का चयन करा कर अध्यक्ष बनना पद की लोलुपता प्रदर्शित करती है। पूर्व में शपथ ग्रहण समाज में चंदा लेकर कराया गया जिसका हिसाब 3 वर्षों में भी समाज को नहीं दिया गया। अगर आपको अध्यक्ष पद की अपनी लालसा थी तो चुनावी प्रक्रिया में आकर के अध्यक्ष बनते तो समाज आपको सम्मान की दृष्टि से देखता, लेकिन बंद कमरे में 10 लोगों को बुलाकर अध्यक्ष बनना समाज हित में नहीं है ना ही समाज आपको मान्यता देगा।"
यह वेबसाइट www.kamlapuriparivar.com कमलापुरी परिवार के सभी लोगों के लिए समर्पित है। यहां आप परिवार में हो रहे बर्थडे, तीज-त्योहार, शादी-विवाह, उत्सव से संबंधित खबरें और फोटो भेज सकते हैं। आपके पास वैश्य समाज से संबंधित कोई भी जानकारी है तो लिख कर फोटो के साथ मुझे guptahitendra @ gmail. com पर भेज दें। यहां नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट/ विचार / सलाह जरूर लिखें
भैया आप को बहुत बहुत बधाई लेकिन आपइस पद के चुनाव के बाद आते तो बहुत बहुत बधाई होता लेकिन आप ने बिना चुनाव के पद पर आना बहुत निंदनीय काम है आप को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए
ReplyDelete