कानपुर प्रांतीय कार्यसमिति बैठक के लिए निमंत्रण संदेश-
सेवा में,
अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक गण, प्रांतीय पदाधिकारी गण, महिला युवा इकाई के पदाधिकारी गण एवं जिला नगर कस्बों के पदाधिकारीगण आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 दिसंबर, 2021 दिन रविवार को प्रात 11:00 बजे से प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक श्री भगवती गेस्ट हाउस किदवई नगर कानपुर में आयोजित किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता श्री राजेश गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष करेंगे। बैठक में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हेतु आप सब की उपस्थिति प्रार्थनीय है। अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि आप अपने-अपने विचारों से अभिसिंचित कर महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अपना-अपना मार्गदर्शन देते हुए कार्य को सही दिशा में ले जाते हुए संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाएं। पुनः निवेदन के साथ बैठक में आपके आगमन की प्रतीक्षा में,
आपका भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,
प्रदेश अध्यक्ष युवा
अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर- 9653000692, 8869969000, 7800429965, 9853000692, 9453920786, 9889400025
No comments:
Post a Comment