Advertise With Us

Reach the Audience That Matters

LN Media Network is a fast-growing digital news network trusted by decision-makers, entrepreneurs, intellectuals, and change-makers. With a strong commitment to credible journalism and impactful storytelling, we are the preferred choice for a mature, educated, and high-income audience.

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा केवटी मंडल की ओर से सम्मान समारोह आयोजित

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा केवटी मंडल की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राम जुलूम उच्च विद्यालय केवटी-बनवारी परिसर में पूर्व मुखिया राम प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में कमलापुरी वैश्य समाज के मैट्रिक, इण्टर, स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 51 छात्र-छात्राओं को

अक्षरा गुप्ता का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन

कमलापुरी परिवार के लिए एक अच्छी खबर है। रक्सौल की अक्षरा गुप्ता का चयन बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। अक्षरा गुप्ता रक्सौल में सुंदरपुर रोड इलाके की रहने वाली है। वह राजकिशोर साह की पुत्री हैं। अक्षरा की इस उपलब्धि से पूरे परिवार और इलाके के लोग खुश हैं।

अर्चना ने जेआरएफ में सफलता प्राप्त कर केवटी के साथ मधुबन का भी नाम किया रोशन

केवटी, दरभंगा निवासी अनिल कुमार गुप्ता की पुत्रवधु अर्चना कुमारी ने अपने पहले ही प्रयास में आईसीएमआर-जेआरएफ में सफलता प्राप्त की है। इस कामयाबी के साथ अर्चना कुमारी ने अपने ससुराल केवटी के साथ मायके मधुबन का भी नाम रोशन किया है। अर्चना के पिता जयराम प्रसाद गुप्ता अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कठिन परीक्षा में अर्चना ने देशभर में 72वीं रैंक हासिल की है। ये देश-दुनिया के कमलापुरी परिवार के लिए गर्व की बात है।

महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने लिखा कमलापुरी समाज को पत्र, मिल रही है लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री शैलेशचंद्र कुमार ने अध्यक्ष चुनाव से पहले कमलापुरी समाज के नाम एक खुला पत्र लिखा है। वीरपुर में 6,7 और 8 जनवरी 2024 को होने वाले महाधिवेशन से पहले राष्ट्रीय महामंत्री के पत्र पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

कमलापुरी समाज के नाम डॉ राजकुमार गुप्ता का पत्र

महाधिवेशन और अध्यक्ष का चुनाव निकट है। समाज ने अब तक बहुत विमर्श किया है। पहली बार समाज में बड़े पैमाने पर जागरूकता आई है। बिहार में पहली बार जिला प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ एवं प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो सका। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का भ्रमण समाज को संगठन और संविधान, महाधिवेशन और अध्यक्ष की महत्ता के बारे में जागरूक कर रहा होगा।

महासभा अध्यक्ष चुनाव से पहले सभी कमलापुरी बनिया को इन बातों को जरूर जानना चाहिए

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन 6 से 8 जनवरी तक सुपौल जिला के वीरपुर में होने जा रहा है। साल 1915 में गठन होने के बाद यह अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की 14वीं राष्ट्रीय बैठक होगी। महाधिवेशन की इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष का चुनाव होना है।

चुनाव आने पर एक्टिव हैं इससे पहले कुछ किया तो बताइए? आप भी देखिए कड़ाके की सर्दी में भी किस तरह है माहौल में गर्मी

वीरपुर में होने जा रहे महाधिवेशन को लेकर इस कड़ाके की सर्दी में भी माहौल में गर्मी है। ये गर्माहट अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा अध्यक्ष चुनाव तक जारी रहने की उम्मीद है। अध्यक्ष चुनाव और महासभा के कामकाज को लेकर कमलापुरी समाज के लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं। जनता का काम है सवाल करना। अगर आप उनके उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरेंगे...उम्मीद के लायक काम नहीं करेंगे तो, वो आपसे पूछेंगे ही और आपको जवाब देना ही होगा। जवाबदेही ली है तो जवाब तो देना ही होगा।

महाधिवेशन पर महाबहस: खर्च पर सवाल उठाने वाले को बताया गया कुएं का मेंढक, देखिए क्या-क्या कह रहे हैं लोग

वीरपुर में होने जा रहे अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के महाधिवेशन को लेकर महाबहस जारी है। लोग महासभा और महाधिवेशन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों ने महाधिवेशन पर होने वाले भारी-भरकम खर्च को लेकर भी सवाल उठाए हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि

महाधिवेशन को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल- 25 से 30 लाख यूं पानी में बहा देना उचित है क्या?

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का महाधिवेशन वीरपुर में होने जा रहा है। वीरपुर में होने वाले महाधिवेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि वीरपुर जैसे दूरदराज इलाके में हो रही बैठक में 25 से 30 लाख रुपये खर्च करना कमलापुरी समाज के लिए सही है क्या? सवाल उठाए जाने के बाद कई लोग इसके समर्थन में दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिर्फ अध्यक्ष के चुनाव के लिए 25 से 30 लाख रुपये खर्च करने का तुक क्या है?

महाधिवेशन की सफलता के लिए तैयारी ने पकड़ी जोर, देखिए तस्वीरें

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन 6,7 और 8 जनवरी को वीरपुर में होने जा रहा है। बिहार में सुपौल जिला के वीरपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन में कमलापुरी समाज से जुड़े देशभर के प्रमुख लोग शामिल होंगे। इसमें महासभा के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

कहलगांव कमलापुरी वैश्य महिला समिति का गठन

बिहार के कहलगांव में कमलापुरी वैश्य महिला समिति का गठन किया गया है। रविवार 24 दिसंबर को कहलगांव कमलापुरी विवाह भवन में एक भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इस शिव चर्चा कार्यक्रम में कहलगांव के आसपास के लोगों के साथ विशेषतौर पर सभी कमलापुरी महिलाओं को आमंत्रित किया गया।

जानिए अब तक कहां-कहां हुए महाधिवेशन और कौन-कौन हुए हैं अध्यक्ष?

कमलापुरी वैश्य बनिया समाज में मजबूती और एकजुटता लाने के लिए करीब सौ साल पहले 8 जनवरी, 1915 को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की स्थापना की गई थी। स्थापना के पीछे मकसद यह था कि कमलापुरी समाज के सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे और विकास में एक- दूसरे के भागीदार बनेंगे। जरूरत पड़ने पर या सुख-दुख में एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएंगे। एकजुट होकर समाज के कमजोर लोगों को ऊपर उठाने के लिए हरसंभव उपाय करेंगे। गरीब परिवार के बच्चों की शादी या अन्य समारोह में दिल खोलकर सहयोग करेंगे।

महासभा से मोहभंग

देश-दुनिया के सभी कमलापुरी समाज के लोगों के लिए एक प्रतिनिधि संगठन है- अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है जबकि उपाध्यक्ष, महामंत्री से लेकर तमाम पदों के लिए मनोनयन होता है। आमतौर पर 5 साल में होने वाले महाधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है। वैसे इस बार का महाधिवेशन 8 साल के बाद बिहार में सुपौल जिला के वीरपुर में 7 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।

महासभा में आमलोगों की सक्रिय भागीदारी क्यों नहीं? हर परिवार को एक वोट देने का अधिकार क्यों नहीं?

अगले साल 7 जनवरी, 2024 को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का महाधिवेशन होना है। महाधिवेशन बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में होना तय हुआ हैं। 7 जनवरी का समय तय करने के पीछे इनलोगों की मंशा सिर्फ यही है कि खरमास और ठंड का समय होने के कारण दुकानदारी- बिजनेस पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन कड़ाके की ठंड में महाधिवेशन का आयोजन किसी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता।

महाधिवेशन से पहले प्रादेशिक सभा गठन की कवायद, लेकिन क्या आपको ये पता है?

आप लोगों को पता ही होगा कि अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा का महाधिवेशन वीरपुर में आगामी 7 जनवरी, 2024 को होने जा रहा है। इससे पहले की बैठक 8 साल पहले केवटी में हुई थी। हजारों लोग आए थे। अध्यक्ष जी का चुनाव हुआ था। आपको ये भी पता ही होगा कि महासभा की बैठक में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है और चुने गए अध्यक्षजी अपने विवेक के अनुसार कार्यसमिति-केंद्रीय परिषद के लोगों को मनोनीत करते है।

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा महाधिवेशन से पहले 18 सुझाव

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा को लेकर आजकल विभिन्न मंचों पर लोगों की सक्रियता देखने को मिल रही हैं। लोग कमलापुरी समाज की बेहतरी के लिए अपनी राय प्रकट करने लगे हैं। समाज से जुड़े तकरीबन सभी लोग चाहते है कि कमलापुरी परिवार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो। लेकिन महासभा के वर्तमान पदाधिकारियों की ओर से ना तो किसी उपलब्धियों को बताया जाता है ना किसी खास काम के बारे में बताया जाता है।

जानिए अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा 'संविधान' में क्या-क्या है

हर देश, राज्य या संस्था को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं। आमतौर पर उसे संविधान कहते हैं। इससे उस संस्था के चरित्र के बारे में पता चलता है। संविधान में जो मानक तय किए जाते हैं, उसी के अनुसार संस्था चलाए जाते हैं। उसका पालन जरूरी होता है। तय मानक का पालन नहीं होने पर हम कहते हैं कि फलां काम असंवैधानिक है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा संस्था को चलाने के लिए भी एक संविधान बनाया गया है।

कमलापुरी पत्रिका योजना का कार्य-विधान

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के सिद्धांतो, नीतियों और योजनाओं के  साथ जाति के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए कमलापुरी पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है।

कमलापुरी समाज कल्याण योजना का कार्य-विधान

कमलापुरी वैश्य समाज के सदस्यों के लिए कमलापुरी समाज कल्याण योजना बनाई गई है। इस कल्याण योजना का उद्देश्य कमलापुरी समाज के गरीब, कमजोर और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या है-

कमलापुरी समाज वैवाहिक नियोजन योजना का कार्य-विधान

कमलापुरी वैश्य समाज में विवाह संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए महासभा की ओर से कमलापुरी समाज वैवाहिक नियोजन योजना बनाई गई है। इस वैवाहिक नियोजन योजना का उद्देश्य कमलापुरी परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों की सूची तैयार करना और इच्छुक अभिभावकों को इसकी जानकारी प्रदान है। इसके साथ ही विवाह पूर्व या बाद के परिवादों को शांतिपूर्वक निपटारा करना है। आइए जानते हैं इसमें और क्या-क्या है-

कमलापुरी वैश्य- उत्पति और इतिहास

भारतीय वैश्यों का उपवर्ग #कमलापुरी_वैश्य उस प्राचीन वर्ग की सन्तान है। जो कश्मीर स्थित कमलापुर स्थान के मूल निवासी थे। कमलापुर कश्मीर में 8वीं शताब्दी काल में एक समृद्ध नगर था। इसका वर्णन 12वीं शताब्दी में चित्रित कश्मीर के महाकवि कल्हण के प्रख्यात संस्कृत इतिहास ग्रन्थ राजतरंगिनी में हैं। कमलापुरी के मूल निवासी होने के कारण यह वैश्य उपवर्ग कमलापुरी के नाम से जाना जाता है।

शिवहर और परसौनी गोप में माता कमला पूजनोत्सव व हवन का आयोजन

बिहार के शिवहर और परसौनी गोप में माता कमला पूजनोत्सव व हवन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा शिवहर जिला इकाई की ओर से 28 अक्तूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर माता कमला पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। शिवहर स्थित कंचन साह धर्मशाला में इस अवसर पर पूजा- अर्चना के बाद हवन भी किया गया।

कमलापुरी वैश्य को पिछड़ा वर्ग केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए सांसद रमा देवी ने लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री से मिले अध्यक्ष जयराम प्रसाद गुप्ता

कमलापुरी वैश्य समाज को आरक्षण दिलाने की दिशा में एक बढ़िया कदम उठाया गया है। कमलापुरी वैश्य को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC- ओबीसी ) की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए सांसद रमा देवी ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संबंधी स्थायी समिति की सहसभापति रामादेवी ने कमलापुरी वैश्य जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

नीट पास कर नेहा ने बढ़ाया कमलापुरी परिवार का नाम

कमलापुरी परिवार के लिए एक अच्छी खबर है। बस्ती जिला की नेहा गुप्ता ने नीट परीक्षा पास कर कमलापुरी समाज मान- सम्मान बढ़ाया है। नेहा को मिली इस सफलता से परिवार के साथ समाज के लोगों में भी खुशी का माहौल है। अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के पदाधिकारियों ने इस पर खुशी जताई है और कहा है कि नेहा ने पूरे समाज का नाम रौशन किया है।

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा कार्यसमिति की बैठक शिवहर में संपन्न

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा कार्यसमिति की बैठक रविवार, 22 जनवरी को शिवहर में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद गुप्ता ने की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिवजी प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री शैलेंद्र चंद्र कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गुप्ता, बंगाल के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, कर्नाटक के अध्यक्ष रिपन कुमार गुप्ता सहित विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी मौजूद थे।

क्या तरुण गुप्ता हैं अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के अध्यक्ष???

कमलापुरी परिवार के ज्यादातर लोगों को पता है कि अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के अध्यक्ष जयराम गुप्ता जी हैं। केवटी, दरभंगा महाधिवेशन में जयराम गुप्ता जी बहुमत से चुनाव जीते थे। साल 2015 के बाद से वे ही कमलापुरी के अध्यक्ष हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले कई साल से तरुण गुप्ता जी भी अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं।

बैरगनिया में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर अर्पिता ने CA में परचम लहराया।

CA के लिए अपने समाज में एक मिथ्या हैं कि बेहद कठिन परिश्रम और काफी समय गुजर जाने पर ही बहुत कम छात्र सफल होते हैं।लेकिन अर्पिता ने अपनी दिन-रात की कठिन परिश्रम के बदौलत एक निश्चित समय सीमा के भीतर CA का मुकाम हासिल कर लिया हैं।

महाधिवेशन चुनाव से पहले संगठन के लिए सुझाव- राजकुमार गुप्ता

मजबूत संगठन के लिए ग्रामीण, जिला एवं प्रादेशिक इकाइयों के समुच्चय को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त महासभा के रूप में खड़ा करना होगा, तभी सभी की सहभागिता होगी और महासभा संपूर्ण समाज का नेतृत्व कर सकता है। ग्रामीण, जिला और प्रादेशिक स्तर पर कमलापुरी जनसंख्या का डेटा तैयार कर रजिस्टर बनाना होगा।

कमलापुरी समाज कहलगांव के इस शुभ कार्य में सहभागी बन पुण्य के भागी बनें

कमलापुरी समाज के लिए एक अच्छी खबर है। कमलापुरी वैश्य समाज की ओर से कहलगांव में एक भव्य और विशाल विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कहलगांव में वैश्य बनिया का यह विवाह भवन 5657 वर्गफीट में बन रहा है। जहां पर इस विवाह भवन का निर्माण चल रहा है, वह कहलगांव का एक प्रमुख स्थान है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग NH-80 के ठीक किनारे है। भवन के एक तरफ हाइवे और दूसरी तरफ रेलवे लाईन है। पार्किग के लिए भी

राजेश गुप्ता फिर बने अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

श्री राजेश गुप्ता कमलापुरी (भगवती परिवार) एक बार फिर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। रविवार, 25 दिसंबर को लखनऊ में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता (भगवती परिवार) कानपुर को फिर से सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। राजेश कमलापुरी के नाम का प्रस्ताव महेश गुप्ता कमलापुरी ने किया। इसका अनुमोदन

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी

कमलापुरी समाज के वे मेधावी छात्र जिन्हें अपनी गरीबी के कारण पढ़ाई में दिक्कत आ रही है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से छात्रवृत्ति देने की योजना एक बार फिर से शुरू हो रही है।

कमलापुरी समाज ने किया सिन्धु गुप्ता का सम्मान

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया की सभापति (मेयर) बनने के बाद से ही सिंधु गुप्ता जी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से भी सिंधु गुप्ता जी को बधाई दी गई है। कमलापुरी समाज का नाम रौशन करने पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की ओर से भी सिंधु गुप्ता को सम्मानित किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल और फूल-माला देकर सम्मानित किया।

कमलापुरी समाज के लिए गर्व की बात, सिंधु गुप्ता बनीं बैरगनिया की मेयर

कमलापुरी समाज की सिंधु गुप्ता बैरगनिया की मेयर बन गई हैं। सीतामढ़ी के बैरगनिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद यानी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में सिंधु गुप्ता 5910 वोट हासिल कर जीत दर्ज की हैं। उनके प्रतिद्वंदी मधु कुमारी को 3381, बसीर अंसारी को 3049, धर्मवीर को 2877 और जमीरी लाल साह को 2849 वोट हासिल हुए। बैरगनिया नगर परिषद चुनाव में उप मुख्य पार्षद पद पर धीरज कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं।

महासभा की सातवीं बैठक पर कविता- बिनय कुमार गुप्ता

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की सातवीं बैठक को लेकर हुई चर्चा पर बिनय कुमार गुप्ता की कविता-

अरुण गुप्ता जी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

बिहार में मधुबनी जिला के राजनगर निवासी अरुण कुमार गुप्ता जी को शादी की 25वीं सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। भगवान महादेव और मां गौरी की कृपा आप दोनों पर हमेशा बनी रहे, कमलापुरी परिवार की ओर से यही कामना है।

विनोद कमलापुरी को जन्मदिन और सालगिरह की शुभकामनाएं... आप भी दीजिए बधाई

अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के सदस्य और पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कमलापुरी जी का आज,13 फरवरी को जन्मदिन है। समाजसेवी विनोद जी आज 61 साल के हो गए हैं। झारखंड के गढ़वा निवासी विनोद कमलापुरी जी की आज श्रीमति रश्मि कमलापुरी जी के साथ शादी की सालगिरह भी है। इन्होंने वैवाहिक जीवन के 34 साल पूरे कर लिए हैं।

कमलापुरी परिवार के लिए गर्व की बात- डॉ दीनानाथ साह बने संस्कृत विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रथम

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है कि डॉ दीनानाथ साह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रथम बनाए गए हैं। संस्कृत के प्रकांड विद्वान डॉ साह ने गुरुवार, 10 फरवरी को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव प्रथम का कार्यभार संभाला।

श्रीयंश राज को जन्मदिन की बधाई... आप भी दीजिए शुभकामनाएं

श्री अनिल कुमार गुप्ता और श्रीमति सीमा गुप्ता के सुपुत्र श्रीयंश राज जी का आज जन्मदिन है। पूर्वी चंपारण के पताही निवासी स्वर्गीय जय नारायण प्रसाद और श्रीमति रीता गुप्ता जी के 12 साल के पोते श्रीयंश राज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

शिवहर में दी गई स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि

बिहार के शिवहर में शुक्रवार 11 फरवरी को भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्षा रानी गुप्ता ने की।

गढ़वा के अभिमन्यु प्रसाद उर्फ मन्नू कमलापुरी का निधन

गढ़वा के कमलापुरी मोहल्ला निवासी अभिमन्यु प्रसाद उर्फ मन्नू कमलापुरी का गुरुवार की रात वाराणसी से इलाज कराकर लौटने के क्रम में निधन हो गया। 52 साल के अभिमन्यु कमलापुरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। तबियत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया था। निधन की खबर सुनकर पूरे कमलापुरी समाज में शोक की लहर छा गई।

कमलापुरी समाज की रिया बनीं न्यूज एंकर

कमलापुरी वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है कि परिवार की एक बेटी एक न्यूज चैनल में एंकर बन गई हैं। छत्तीसगढ़ में मैनपाट सीतापुर की रिया कमलापुरी विलासपुर के ग्रैंड न्यूज में न्यूज एंकर बनी हैं।

तिरंगा झंडा- संध्या प्रकाश

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 🇮🇳 जय हिंद! 🇮🇳  

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमलापुरी परिवार की संध्या प्रकाश जी की एक कविता यहां प्रकाशित कर रहे हैं। पढ़िए और आप भी कविता-कहानी लिख कर भेजिए-

कमलापुरी वैश्य परिवार पंचायत कमिटी केतार प्रथम स्थापना दिवस सम्पन्न

झारखंड में गढ़वा के केतार में 24 जनवरी को कमलापुरी वैश्य परिवार पंचायत कमिटी केतार का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह के शुरुआत में कमिटी के संरक्षक श्री मिथलेश प्रसाद और श्री रामाश्रय प्रसाद जी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद श्री गणेश प्रसाद और श्री प्रेम कुमार गुप्ता ने अखंड दीप प्रज्वलित किया।

कुटुम्ब एप कमलापुरी वैश्य समाज बैठक 23 जनवरी

कुटुम्ब एप कमलापुरी वैश्य समाज के सदस्यों की एक जूम बैठक 23 जनवरी 2022 को हुई। इस जूम मीटिंग की अध्यक्षता डॉ दीनानाथ साह आचार्य ने की। जमशेदपुर के संजय कुमार गुप्ता ने बैठक का संचालन किया।

कुटुम्ब एप ग्रुप कमलापुरी बंधुओं की जूम मीटिंग

कुटुम्ब एप ग्रुप कमलापुरी बंधुओं की रविवार, 16 जनवरी को जूम पर एक मीटिंग हुई। बैठक में कमलापुरी वैश्य में एकता, संगठन एवं शैक्षणिक व्यवस्था पर चर्चा की गई।

कमलापुरी कुटुम्ब परिवार की जूम मीटिंग

रविवार 9 जनवरी को कमलपुरी कुटुम्ब परिवार की जूम मीटिंग हुई। बैठक का सारा श्रेय पताही निवासी श्री अनिल गुप्ता जी को जाता है। श्री अनिल गुप्ता ने बैठक का संचालन भी किया। हालांकि पहली बैठक होने के कारण तकनीकी रूप से कुछ दिक्कत आई, लेकिन इसमें भाग लेने वाले सभी सदस्यों का उत्साह देखने लायक था। सभी लोग बैठक को लेकर काफी उत्साहित थे।

वैश्य घटक- वैश्य समाज के सभी घटकों के बारे में जानिए

हम सभी कमलापुरी वैश्य हैं। कमलापुरी बनिया के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कि बनिया समाज में कितने प्रकार के बनिया हैं। कमलापुरी, रौनियार, तैलिक, साहू, अग्रवाल, परवाल ना जाने क्या-क्या। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से वैश्य समाज के बारे में जुटाई गई जानकारी के अनुसार

श्रद्धांजलि: बाबूजी श्री धर्मनाथ प्रसाद जी (1936-2021)

कस्बाई जिंदगी का एक ऐसा निरक्षर  इंसान जिसने समाज के हर पहलू को स्पर्श कर एक ऐसा सामाजिक ताना-बाना तैयार किया जिसकी बुनियाद सात दशकों तक कायम रही। सुबह-सबेरे अपनी-अपनी समस्याओं और मजबूरियों को लेकर दरवाजे पर दस्तक देते लोगों के साथ बाबूजी अक्सर बनियान और अंडरवियर में हीं घर से रुखसत हो जाते।

'संगठन क्या है' संगठन में रहना क्यों जरूरी है?

एक आदमी था, जो हमेशा अपने  संगठन में सक्रिय रहता था। उसको सभी जानते थे, बड़ा मान-सम्मान मिलता था। अचानक किसी कारणवश वह निष्क्रिय रहने लगा। मिलना-जुलना बंद कर दिया और संगठन से दूर हो गया।

'कमलापुरी परिवार' से आप भी जुड़िए... कुछ लिख कर भेजिए...

मैं हितेन्द्र गुप्ता, दरभंगा (मिथिला-बिहार) से हूं और वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में रहता हूं। घूमने-फिरने के साथ नई-नई किताबें पढ़ना, संगीत सुनना और फिल्में देखना पसंद है।

कानपुर में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 26 दिसंबर, 2021 को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की प्रांन्तीय कार्यसमिति की बैठक हुई। कानपुर में किदवई नगर इलाके के भगवती गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता भगवती परिवार ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री रामदीन गुप्ता ने किया।